सागर नगर: राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज से 8 फीट नीचे गिरी बोलेरो, नाली में गिरी बच्ची, किस्मत से बची चारों की जान
शनिवार रात 8 बजे राहतगढ़ रेलवे ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा टल गया। एक बेकाबू बोलेरो पुल से करीब 8 फीट नीचे गिर गई, जिसमें सवार 2 साल की बच्ची, उसके माता-पिता और दादी बाल-बाल बच गए। हादसे में बच्ची वाहन से उछलकर नाली में जा गिरी, जबकि बाकी तीन लोग बोलेरो में फँस गए।पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया। बोलेरो पलटने के बावजूद चपटी नहीं हुई।