कांडा: पतौंजा छुरमलधार में वन विभाग ने आतंक का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा, वन विभाग की टीम मुस्तैद हुई
सानीउडयार क्षेत्र के पतौंजा व छुरमलधार में ट्रैप कैमरों के साथ ही अब पिंजरा गुलदार को पकड़ने को लगा दिया है वन विभाग ने इन दिनों गुलदार दिन दहाड़े आ धमक रहा गांव के घरों में हाल के दिनों में घोड़ागाड़ व पतौंजा में गुलदार ने हमला कर दो महिलाओं को बुरी तरह से जख्मी किया था।तब से क्षेत्र में भर व दहशत का माहौल बना हुआ है।यहां वन विभाग धरमघर रेंजर ने जानकारी दी