जामा: जामा उप प्रमुख ने रक्तदाता आनंद सागर मिर्धा को जामा अंचल कार्यालय में मोमेंटो देकर किया सम्मानित
Jama, Dumka | Sep 23, 2025 मंगलवार 2:00 बजे एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन प्रखंड प्रशासन द्वारा किया गया था जहां सामाजिक कार्यकर्ता सागर मिर्धा जामा प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंचकर एक यूनिट रक्तदान किया पूरे जामा प्रखंड में आज के शिविर में मात्र 1 यूनीट ही सिर्फ रक्त डोनेट हुआ।इस पुण्य महादान कार्य के लिए जामा उप प्रमुख पूनम देवी ने सागर मिर्धा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।