कुंडम थानांतर्गत तिलसानी मे रविवार दोपहर 3 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।घायल को इलाज के अस्पताल में भर्ती किया गया।वही सूचना पर पहुची पुलिस को घायल राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की वह गोकलपुर से कुंडम जा रहा था।तिलसानी में उसे कार चालक ने टक्कर मारकर चोटिल कर दिया।वही रिपार्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।