हलसी थाना की पुलिस ने बुधवार एवं गुरुवार के बीच रात में लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग में घोंघसा गांव के समीप कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वैन, ₹55029 नगद एवं छह मोबाइल के साथ पशु चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिससे गुरुवार के अपराह्न 2:30 बजे हलसी थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया.हलसी थाना क्षेत्र में लगातार पशु चोरी की घटनाएं हो रही थी.