मनोहरथाना: मनोहर थाना के बांके बिहारी नाथ मंदिर पर मेडिकल समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया
मनोहर थाना में रियासत कालीन बांके बिहारी नाथ मंदिर पर मेडेतवाल समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छप्पन प्रकार के व्यंजन का भोग लगाकर भगवान को रिझाया गया। महा आरती के साथ दर्शन पट खोलकर प्रसादी वितरण की गई । समाज अध्यक्ष धनश्याम भंडारी ने बताया कि ने बताया कि बिहारी नाथ मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव पर विद्युत सजावट की गई।