तालेड़ा: क्लीनअप वॉक में युवाओं का कारवां उमड़ा, छोटी काशी को स्वच्छ बनाने की अपील की गई
Talera, Bundi | Nov 28, 2025 रामेष्ट युवा मंडल संस्थान की ओर से शुक्रवार को शहर में "स्वच्छ बूंदी-सुरक्षित विरासत" (स्वच्छता, धरोहर संरक्षण एवं जनभागीदारी) महाअभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ क्लीनअप वॉक व पोस्टर विमोचन के साथ हुआ। अभियान का उद्देश्य बूंदी को स्वच्छ, पॉलिथीन मुक्त और कचरा-रहित बनाते हुए शहर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण हेतु व्यापक जनजागृति