छतरपुर: केरकी खुर्द गांव में बारिश से ढहा मिट्टी का मकान, बाल-बाल बचा परिवार, मुआवजे की मांग
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत अंतर्गत चराई पंचायत के केरकी खुर्द निवासी रामस्वरूप यादव का मिट्टी का कच्चा मकान गिरने से करीब₹50000 का नुकसान हुआ है। इस बाबत मुक्तभोगी परिवार ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बताया कि मिट्टी का कच्चा मकान गिरने से अब अपने परिवार को रहने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल पीड़ित परिवार क्षतिग्रस्त कच्चा मकान के बच