सिहोरा: नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई: बकाया राजस्व वसूलने के लिए सख्ती, छह दुकानें सील, एक ने किया भुगतान
नगर पालिका परिषद सिहोरा ने नगर विकास और राजस्व वसूली को लेकर बकायादारों के विरुद्ध शक्ति रूख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। नगर पालिका स्वामित्व की भवन भूमि प्लांट एवं किराए दुकानदारों से लंबे समय से लंबे प्रीमियम राशि और बकाया किराया वसूली को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जय श्री चौहान के निर्देशन में निकाय द्वारा व्यापक कार्रवाई की गई।