मांझी: मांझी सीएचसी में अर्द्धविक्षिप्त महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया
Manjhi, Saran | Sep 16, 2025 छपरा सदर अनुमण्डल अंतर्गत मांझी रेलवे स्टेशन पर पिछले 15 दिनों से भटक रही अर्द्धविक्षिप्त महिला ललरी देवी ने मंगलवार के दोपहर लगभग 1 बजे स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.प्रसव पीड़ा के दौरान बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय और स्वास्थ्य सेविका चांदनी कुमारी ने मदद कर उसे मांझी सीएचसी पहुंचाया. चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.