कुरसाहा में मंगलवार की दोपहर बाद करीब 2.02 बजे भारत रत्न सह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर आगत अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें किसानों का सच्चा ही हितैषी बताया। इस दौरान सरकार से किसानों की माली हालत सुधारने के लिए नई योजनाओं का क्रियान्वयन करने की मांग की गई।