मुगलसराय: अमोघपुर में जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों के लिए पीडब्ल्यूडी ने तोड़ी पुरानी पाइपलाइन, 7 महीने से बाढ़ जैसी स्थिति
मुगलसराय के अमोघपुर गांव में जल निकासी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं और बुजुर्गों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान सुनील चौहान ने सोमवार दोपहर 03 बजे बताया कि 2017 में तत्कालीन सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने 1.25 करोड़ रुपये की लागत से ह्यूम पाइप लाइन बिछवाई थी।