शाजापुर: दहेज न देने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी, महिला थाने में पति पर केस दर्ज
राज नगर निवासी विवाहिता ने दहेज की मांग करने और नहीं देने पर गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में अपने पति शाहिद मंसूरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।पीड़िता की शिकायत महिला के पति शाहिद मंसूरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85,115(2)296,351(3) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।