चुनार: देवरियां गांव में बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, छह दिनों से जले ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर नाराजगी
जमालपुर क्षेत्र के देवरियां गांव में छह दिनों के बाद भी जले विद्युत ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि ऑनलाइन शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया। ग्रामीणों को बगैर बिजली के दिन और रात गुजारने पड़ रहे हैं।