सांगानेर: जवाहर कला केंद्र में आयोजित दो दिवसीय जयपुर ध्रुव पद फेस्टिवल का यादगार समापन
सुरों से सुसज्जित मंच पर दिग्गज कलाकारों ने सुर, लय और ताल का बेजोड़ प्रदर्शन कर संगीतरसिकों को भाव-विभोर कर दिया। कला, साहित्य, संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय 'जयपुर ध्रुवपद फेस्टिवल' का रविवार को यादगार समापन हुआ। इस मौके पर मॉर्निंग रागा कार्यक्रम में कोलकाता की युवा ध्रुवपद गायिका अपराजिता चक्रवर्ती ने की.