नानकमत्ता: नानकमता: मासूम संग नानकसागर जलाशय में कूदी महिला, युवकों ने किया बचाव, तीनों बहादुर युवकों को किया गया सम्मानित
नानकसागर जलाशय में बीते गुरुवार को अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ कूदी महिला को अपने जान की परवाह न करते हुए तीन युवकों ने बचा लिया। बच्चा कुछ देर तक डूबे रहने के कारण चिंताजनक हालत में था। उसके मुंह से पानी निकाला गया और बाद में अस्पताल ले गए। इलाज के बाद मां-बेटे खतरे से बाहर हैं।