केसठ: रामपुर गांव में मूसलाधार बारिश से बाढ़, विधायक के फंड से बनी सड़क डूबी, प्रशासन से स्थाई समाधान की मांग
Kesath, Buxar | Oct 5, 2025 केसठ प्रखंड के रामपुर गांव में शुक्रवार और शनिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे गांव में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। लगातार हुई तेज बारिश के कारण घरों, गलियों और खेतों में पानी भर गया है। विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह के फंड से निर्मित मुख्य सड़क पर भी पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है।