उज्जैन शहर: उज्जैन में यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी, अब तक 1700 लोगों पर चालान
शहर में सुगम यातायात और सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके लिए यातायात पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। यातायात डीएसपी ने मंगलवार 12:00 के लगभग बताया कि वे अब तक 1700 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर चुके हैं। इसमें ओवर स्पीडिंग, बगैर लाइसेंस वाहन चलाना, ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान बनाए गए हैं।