महुआडांड़: राजकीय प्राथमिक विद्यालय केवरकी के छात्र छुट्टी से 1 घंटा पहले नदारद, शिक्षक नशे में
छुट्टी की निर्धारित अवधि से 1 घंटे पहले ही नदारत हो जाते हैं राजकीय प्राथमिक विद्यालय केवरकी के छात्र एवं छात्र, वही विद्यालय के शिक्षक हो जाते हैं नशे में धुत। मामला मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे की है जब ग्रामीणों से प्राप्त सूचना पर महुआडांर प्रखंड के स्थानीय पत्रकार विद्यालय पहुंचे तब इस बात का खुलासा हुआ।