करनाल: करनाल के आसद में रिटायर टीचर ने पेंशन से करवाई गरीब कन्या का विवाह
Karnal, Karnal | Sep 15, 2025 करनाल जिले के आसींद क्षेत्र में सरकारी टीचर सतपाल द्वारा अपनी रिटायरमेंट के पैसे से गरीब कन्या की शादी करवाई गई सतपाल टीचर ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटियां सब कि सांझी होती हैं इसलिए मैंने रिटायरमेंट के पैसे की कोई बड़ी पार्टी करने की बजाय जरूरतमंद कन्या की शादी करवाई है और गरहस्थ जीवन में प्रयोग होने वाला सामान दिया गया जिसकी बड़ी सराहना हो रही है