थाना क्षेत्र अंतर्गत करौटा राजगीर टूरिस्ट वे पर पुल के नीचे बदौरा गांव के पास बुधवार की रात को आठ गुमटी का ताला तोड़कर चोर 9 हजार नगद सहित दो लाख की अन्य समान ले गए। इस चोरी की घटना से पुलिस के प्रति नाराजगी जताई जा रही है। रात के समय गश्त करने की मांग की है। तेलमर थाना के बेढना गांव निवासी नीतीश कुमार ने चोरी की लिखित शिकायत थाने में करायी है।