दुनिया के सबसे लंबे सैंडविच को लेकर भोपाल रविवार कोरिकॉर्ड का गवाह बना। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट(THM) भोपाल ने 269.9 फीट लंबा और करीब 8 इंच चौड़ासैंडविच तैयार किया। यह सैंडविच मात्र 7 मिनट 26 सेकेंड में बनाया गया। लिम्का बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड की टीम की मौजूदगी में पूराआयोजन हुआ और रिकोर्ड फिलहाल दर्ज कर लिया गया है।