पनागर: एनएसयूआई छात्र संगठन ने भारत-पाक मैच को लेकर कांचघर चौक में BCCI और केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
रविवार की शाम 6 बजे के करीब एनएसयूआई छात्र संगठन ने भारत पाक के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर BCCI और केंद्र सरकार के विरोध में कांचघर चौक में प्रदर्शन करते हुए tv और पोस्टर जलाए।जहा छात्र नेता अचल नाथ चौधरी ने कहा की आतंकी पाकिस्तान ने हिंदुस्तान में घुसकर निर्दोषों की हत्या की।सरकार कुछ रु की लालच मे उनसे मैच करवा रही है यह देश की जनता का अपमान है।