जगदीशपुर: भागलपुर में कई दुकानों पर बुलडोजर चला, 15 दिन के लिए कार्रवाई रुकी, 27 साल पुराना है जमीनी विवाद
भागलपुर में 27 साल से महात्मा गांधी रोड स्थित सिविल सर्जन कम्पाउंड का मामला कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद एक साथ दो बुलडोजर चले और देखते ही देखते पांच दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। बुलडोजर को देखते ही दुकानदारों मे ं हड़कंप मच गया, कोई शटर गिराता नजर आया, तो कोई आनन-फानन मे ं सामान समेटता दिखा। कार्रवाई के दौरान कोर्ट के नाजिर, वकील और दंडाधिका