बेंगाबाद: बुटबरिया निवासी विकास बोस की सड़क हादसे में मौत, फैक्ट्री से लौटते वक़्त हुई दुर्घटना
ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बुट बरिया गांव निवासी विकास बोस की मौत सड़क हादसे में हो गई। सोमवार शाम 7 बजे इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि विकास बोस बालमुकुंद फैक्ट्री में काम करता था।यह फैक्ट्री से काम करके बाईक से घर वापस जा रहा था। तभी घर के समीप ही इसकी मोटरसाइकिल एक सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई।