हरसूद: विजयादशमी उत्सव पर बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में नगर हरसूद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन पूर्ण अनुशासन और उत्साह के साथ निकला। इस अवसर पर नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बाल संचलन का स्वागत किया गया। रविवार शाम 4:30 बजे के लगभग संत बुखारदास बाबा मेला ग्राउंड छनेरा के पास से बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन प्रारंभ हुआ था।