सहावर: भनूपुरा के निकट सड़क दुर्घटना में बंदर की मौत, राहगीरों ने किया अंतिम संस्कार, लोग कर रहे सराहना
जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के भनूपुरा गांव के निकट सड़क दुर्घटना में एक बंदर की मौत हो गयी दरअसल एक तेज रफ्तार बाइक सवार बंदर को टक्कर मार कर फरार हो गया,वहीं राहगीरों ने जब देखा तो बंदर का अंतिम संस्कार कर शव को मिट्टी में दफना दिया राहगीरों के इस कार्य की अब सराहना हो रही है,मामला आज मंगलवार समय करीब 11 बजे का है ।