हथीन: हथीन विधायक चौ. मौहम्मद इसराईल ने विधानसभा में हथीन की जनता की आवाज उठाई
Hathin, Palwal | Dec 20, 2025 हथीन के विधायक चौधरी मौहम्मद इसराईल ने विधानसभा में हथींन की जनता की आवाज़ बुलंद करते हुए क्षेत्र की लंबित समस्याओं व विकास की प्रमुख मांगों को मजबूती से रखा. उन्होंने हथीन क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में रखा और उन्हें पूरा करने के लिए अपनी आवाज विधानसभा में बुलंद की