चकिया: कुशही में फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, घर का सामान जलकर हुआ राख
चकिया आज मंगलवार सुबह 11 बजे कस्बे से सटे शिकारगंज कुशही गांव में अचानक फ्रिज में सार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिससे मौके पर ह्ड़कंप मच गया वही देखते ही देखते आग की लपटे पुरे कमरे में फ़ैल गई जिससे की कमरे में रखे अन्य जरूरी समान भी आग की लपेटे मे आने से जल गये। वही ग्रामीणों द्वारा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक हजारों का सामान जल चूका था।