पोटका: जनमडीह में विधायक संजीब सरदार ने रविवार दोपहर 12 बजे जयरा कोचिंग सेंटर और पुस्तकालय का उद्घाटन किया
पोटका प्रखंडअंतर्गत जनमडीह गाँव में जयरा कोचिंग सेंटर एवं पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन पोटका विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय माननीय विधायक संजीब सरदार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक संजीब सरदार ने अपने संबोधन में कहा कि कोचिंग सेंटर छात्रों को लक्षित शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक होते हैं।