कामडारा: कामडारा-बसिया फीडर में मेंटेनेंस कार्य के चलते बसिया फीडर में चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही
Kamdara, Gumla | Sep 24, 2025 कामडारा -बसिया फीडर मे मेंटेनेंस का कार्य चलने के कारण दिन के 12 से लेकर शाम 5 बजे तक बसिया फीडर मे विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित रहा।उक्त आशय की जानकारी देते हुये सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को ध्यान रखते मेंटेनेंस कार्य चल रहा है।गुरुवार को पालकोट फीडर मे एक घंटे विद्युत सेवा बाधित रहेगी।