कोडरमा: कृषि वैज्ञानिक डॉ. एके राय ने दी किसानों को सलाह, सोलर कीट ट्रेपर लाइट से फसल को कीटनाशक से मिलेगी सुरक्षा
वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. ए.के. राय ने किसानों को सलाह दी है कि सोलर कीट ट्रेपर लाइट का उपयोग कर वे फसलों को कीटों से सुरक्षित रख सकते हैं और रासायनिक कीटनाशकों पर निर्भरता घटा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह लाइट रात के समय कीटों को आकर्षित कर पकड़ लेती है, जिससे फसल को नुकसान नहीं पहुंचता। सौर ऊर्जा से चलने के कारण इसका संचालन किफायती है.