कुटुंबा: सिमरा थाना की पुलिस ने बहादुरपुर गांव में छापेमारी कर तीन को किया गिरफ्तार, जिनमें वारंटी व अभियुक्त शामिल हैं
सिमरा थाना की पुलिस ने बहादुर पुर गांव में छामेमारी कर अलग-अलग मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई में उक्त गांव निवासी दफादार सीताराम सिंह के पुत्र सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वह थाना कांड संख्या 43/25 का नामजद अभियुक्त है.