जसवंतनगर: सरदार पटेल जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' मार्च: जसवंतनगर में पुलिस और छात्रों ने दिया एकता का संदेश
स्वतंत्रता सेनानी और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नगर में 'रन फॉर यूनिटी' मार्च निकाला। पुलिस जवानों और विद्यार्थियों ने नगर की प्रमुख सड़कों पर अनुशासित मार्च पास्ट किया, जिसमें एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया। इस आयोजन से नगर में देशभक्ति की भावना प्रबल हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में, पुलिस जवानों ने नागरिकों को महत्व बताया।