ठीकरी: ठीकरी में रफ्तार का कहर, दूध वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में इंदौर रेफर
Thikri, Barwani | Nov 22, 2025 ठीकरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक बाइक सवार को दूध वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अश्विनी कोचक पिता बुदिया कोचक निवासी सार्थक नगर गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। दरअसल यह हादसा शुक्रवार रात 9 बजे हुआ, जब अश्विनी कोचक अपनी बाइक से जा रहे थे। इस दौरान नारायण दूध डेयरी के वाहन ने टक्कर मार दी है।