नगर निगम रोहतक द्वारा शहर की सुंदरता को लेकर आई लव रोहतक जैसे अनेक सौंदर्य करण के बहुत सारे कार्य करवाए जा रहे हैं। गौरतलाप है कि 13 अक्टूबर को जाट संस्था के पास लगाए गए आई लव रोहतक को कुछ है असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक दो गाड़ियों में आई लव रोहतक सेल्फी प्वाइंट को तोड़ा गया l