रघुवंशी पिता राधा कृष्ण बोरीवल उम्र 57 साल निवासी बड़ावदा ने बडावदा थाने में सूचना दी, जावरा उज्जैन रोड ग्राम बडोदिया स्थान पर दोपहर 2:00 बजे राधेश्याम पिता नारायण बोरीवल उम्र 70 साल निवासी बडावदा बाइक से जा रहे थे एक अज्ञात बाइक चालक ने बाइक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए राधेश्याम की बाइक को टक्कर मारी जिससे राधेश्याम की मौत हो गई। पुलिस ने मार्ग कायम किया है।