रीठी: ग्राम खम्हरिया नंबर 1 में गोवर्धन पूजा के ग्वालों ने किया नृत्य गोरैया बाबा से ग्राम के प्रमुख मार्गों में किया नृत्य
Rithi, Katni | Oct 22, 2025 कटनी जिले के रीठी विकासखंड की ग्राम पंचायत खम्हरिया नं.1 में दीपावली के अवसर पर यदुवंशियों द्वारा कार्तिक मास की अमावस्या से छाहुर बांध कर ग्राम के देवी देवताओं को जगाना और प्रतिपदा के दिन ग्राम के सभी खेरापति देवता गोरैया बाबा में गौमाता का पूजन व गोवर्धन पूजा के साथ समस्त ग्रामवासी एकत्र होकर एकता की मिसाल कायम करते हैं,