सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में दर्ज पोक्सो एक्ट के एक मामले में मई महीने से फरार चल रहे अभियुक्त मोहित कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई जमशेदपुर कोर्ट परिसर के बाहर की, जहां मोहित अपनी जमानत याचिका दाखिल करने पहुंचा था। सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त के कोर्ट आने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली।