हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में पिछले छह दिनों से लगातार घट रहा पानी, अब हो रही 15358 क्यूसेक पानी की आवक
हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में पिछले 6 दिनों से पानी की मात्रा में गिरावट दर्ज की जा रही है। 6 दिनों में नदी में 4310 क्यूसेक पानी कम हो गया है। अब घग्घर नदी में 15358 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। 7 सितंबर को अधिकतम 19668 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई थी। 8 सितंबर सुबह से पानी में गिरावट का दौर शुरू हो गया। अब जीडीसी में अब 11308 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है।