गोपालगंज: अमवा नकछेद गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर में डूबने से किशोर की मौत, एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची
गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के अमवा नकछेद गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई।वही इस घटना के बाद मौके पर एसडीआरएफ़ की टीम पहुच कर मृतक लापता किशोर की शव को खोजबीन में जुट गई है।इस घटना में मृतक किशोर की पहचान उपेन्द्र साह का बेटा अभिषेश कुमार के रूप में किया गया हैं।घटना के बाद परि