सरकाघाट: आईटीआई पपलोग में प्रशिक्षुओं ने किया लघु रामलीला का आयोजन
राजकीय आईटीआई पपलोग में प्रशिक्षुओं ने हर्षोल्लास के साथ दीपावली कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता संस्थान प्रधानाचार्य लता रांगडा ने की। छात्राओं ने इस दौरान लघु रामलीला का आयोजन किया। वहीं संस्थान प्रधानाचार्य लता रांगडा ने बताया कि छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम से उन्होंने सच्चाई के रास्ते का संदेश दिया।