हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित मंटू की स्टॉल के पास दो युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ने लगी, जिससे स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों में असहजता का माहौल बन गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया है।