परबत्ता: सलारपुर में पुलिस पिकेट का sdpo समेत अन्य लोगों द्वारा सम्मिलित रूप से फीता काट नारियल फोड़कर किया उदघाटन
सलारपुर स्थित पंचायत भवन में जिला प्रशासन के पहल पर पुलिस विकेट के लिए जगह चिन्हित कर नियमत: उद्घाटन फीता काट और नारियल फोड़कर गोगरी sdpo रमेश कुमार समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया । अपराध पर अंकुश लगने की संभावना काफी बढ़ गयी। पिकेट पर पुलिस एवं पुलिस बल 24 घंटे रहेंगे एवं अपराधियों पर नकेल कस अमन-चैन का माहौल कायम रखेंगे।