घाटमपुर: भदरस के 50 कुम्हारों का संवरेगा भविष्य, मिलेगी मिट्टी
भदरस गांव में एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह ने शनिवार दोपहर 3 बजे जन सुनवाई की। उन्होंने माटी कला को बढ़ावा देने के लिए 50 कुम्हारों को चिह्नित किया। साथ ही मिट्टी के लिए स्थान भी आवंटित किया। एसडीएम ने चौपाल में ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण किया। कुम्हारों को मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्थल का चयन किया गया।