जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के गांव में बाजनगर में बौद्धकथा का आयोजन शुरू हो गया है,बता दें इस दौरान काफी तादाद में बौद्ध कथा सुनने के लोग पहुंचे ,बौद्ध कथा के दौरान बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा,पूरा मामला आज गुरुवार समय करीब 3 बजे का है।