भीमपुर: अतिवृष्टि से फसल खराब होने पर किसानों की बढ़ी चिंता, सरकार से मदद की उम्मीद
Bhimpur, Betul | Oct 11, 2025 मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भीमपुर के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में सत्र 2025-26 की बैचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क की कक्षाओं का उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक राजू मांडवे शासकीय महाविद्यालय भीमपुर का समस्त स्टाफ एवं समाजसेवी साथी सुनील अडलक ,जंगल परते सहित उपस्थित रहे।