आऊ उपखंड क्षेत्र के सारणो की ढाणी सारणपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से पेड़-पौधे लगाने और अरावली पर्वत श्रृंखला को बचाने का संदेश दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंदनमल ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता है।