बेगू उपखंड क्षेत्र के रायता के रूढ़गढ़ बालाजी में आयोजित की जा रही देवनारायण भगवान की कथा में पहुंचे बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ सोमवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी। रायता के रूढ़गढ़ बालाजी में आयोजित की जा रही कथा में पहुंचे बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने मंदिर परिसर में 20 लाख रुपए की लागत से डोम और पांच लाख की लागत से पानी की टंकी बनाने की घोषणा की।