किशनी: किशनी एसडीएम के स्थगन आदेश के बावजूद नामजदों ने जमीन पर कर लिया कब्जा
आराधना पत्नी शिवकुमार निवासी निकट पुलिस चौकी कुसमरा ने एसडीएम को बताया कि 15 नवंबर की शाम वह अपने खेत की फसल देखने गई थी। वहां पहले से मौजूद नामजद ने उक्त जमीन पर अपने लड़कों के बल पर 8सौ वर्ग फुट एरिया में दीवार बनाकर कब्जा कर लिया। जब उन्होंने पूछताछ की तो नामजद डंडा लेकर आए और पति-पत्नी को गालियां देते हुए मारपीट करने को दौड़े। उन्होंने बताया कि 2........